hi_tn/zep/01/01.md

1.0 KiB

यहोवा का यह वचन पहुँचा

“जो वचन यहोवा परमेश्‍वर ने कहा है।”

यहोवा

यह परमेश्वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के सामने प्रकट किया था।

मैं धरती के ऊपर से सब का अन्त कर दूँगा...मैं मनुष्य जाति को भी धरती पर से नाश कर डालूँगा

यहोवा लोगों के पाप पर अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए जानबूझकर अतिरंजना करता है।”

नाश करना

नष्ट करने की बात की जाती है जैसे कि वह किसी चीज को काट रहा हो जो उसका हिस्सा था।