hi_tn/zec/14/09.md

1.7 KiB

सामन्‍य जानकारी

यह पाठ यरूशलम के लिऐ आखरी जंग और प्रमेशवर उनको केसे बचाऐगा का वर्नण करता है।

उस दिन एक ही यहोवा और उसका नाम भी एक ही माना जाएगा

“यहा पर ऐक ही प्रमेशवर होगा, यहोवा, जिसकी आराधना की जाऐगी”

अराबा...गेबा... रिम्मोन

यह सब स्‍थानो के नाम है।

यरूशलेम बेखटके बसी रहेगी।

यह यरूशलम के सहर की उचाई को दर्शाता है समूद्री तल से लगभग 760 मी: ऊँचा

बिन्यामीन के फाटक... पहले फाटक ...कोनेवाले फाटक

यह यरूशलम के सहर की दीवारो में अलग अलग फाटको के नाम है।

हननेल के गुम्मट

यह दीवार के ऊपर शहिरी सुरक्षा में मजबूत स्‍थल को दर्शाता है सायद यह हननेक के द्वारा बनाया गया था।

राजा के दाखरस कुण्डों तक

यह सायद उस स्‍थान को दर्शाता है जहा पर राजघराने के लिऐ मै त्‍यार की जाती थी।