hi_tn/zec/13/01.md

1.2 KiB

बहता हुआ सोता

एक स्‍थान यहा कुदरती धरती में से पानी बहता है।

दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त

“उनके पाप और अशुधता को साफ करने को”

सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है,

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।

इस देश में से मूर्तों के नाम मिटा डालूँगा*

“धरती से मूर्तो की आराधना खातमा”

मैं भविष्यद्वक्ताओं और अशुद्ध आत्मा को इस देश में से निकाल दूँगा।

“मैं धरती से झूठे भविष्यद्वक्ताओं और उनकी अशुद्ध आत्मा को निकाल दूँगा”