hi_tn/zec/12/04.md

1.2 KiB

सामन्‍य जानकारी

यह पद लगातार यरूशलम पर होने वाले हमले के बारे में बता रहे है और कैसे प्रमेशवर सहर को छुड़ाऐगा।

उस समय मैं

यह यरूशलम पे होने वाले हमले के दिन को दर्शाता है।

यहोवा की यह वाणी है

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।

मैं यहूदा के घराने पर कृपा-दृष्टि रखूँगा*

“मैं रक्षा करूँगा”

यहूदा के घराने पर

“यहूदा के लोग”

तब यहूदा के अधिपति सोचेंगे,

ईसका मतलब वह अपने आप में सोचेगे और कहेंगे।

सेनाओं के यहोवा की सहायता से

“क्‍योकि वह सैनायो के यहोवा की आराधना करते है”