hi_tn/zec/12/01.md

1.9 KiB

सामन्‍य जानकारी

यह पद ऐक क्ष्रेणी की सुरूआत है जो यरूशलम पे होने वाले हमले के बारे में बताते हैं और कैसे प्रमेशवर शहर को छूड़ाऐगा।

यहोवा की यह वाणी है,

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।

यहोवा जो आकाश का ताननेवाला

“जिसने आकाश को बनाया है”

पृथ्वी की नींव डालनेवाला

“सारी प्रथ्‍वी को उसके स्‍थान पे ठहराया है”

मनुष्य की आत्मा का रचनेवाला है

“मनुष्‍य की आतमा को उसू ने ही बनाया है”

कटोरा

“कुछ पीने के लिऐ कटोरा”

यरूशलेम को चारों ओर की सब जातियों के लिये लड़खड़ा देने

यह शराब पीना है और इस कारन फोज यरूशमल पे हमला कर रहे है यरूशलम मतवाला हो गया है और लड़ाई करने के योगया नही रहा।

यरूशलेम

यह यरुशलम का शहर है। ईबरानी भाषा में यह आम बात है कि शहर और देश को औरत कहा जाता है

इतना भारी पत्थर बनाऊँगा, कि जो उसको उठाएँगे

“कुछ ऐसी चीज जिसको हिलाना असंभव है”