hi_tn/zec/11/17.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

चरवाहे और भेड़ो के बारे में द्रशिटांत लगातार जारी है।

हाय उस निकम्मे चरवाहे पर

इस बेकार चरवाहे के लिऐ क्‍या किसी दुख का ईन्‍तजार है।

उसकी बाँह और दाहिनी आँख दोनों पर

“उसके दाहिनी हाथ में घाव और उसकी दाहिनी आँख में छेद है।”

पर तलवार लगेगी,

यहा पर “तलवार” दुशमनो को दर्शाती है जो चरवाहे पर हमला करेगी।

उसकी बाँह

उसकी लड़ाई करने की शकती

उसकी दाहिनी आँख

लड़ाई करते समय उसके देखने की योग्‍यता।