hi_tn/zec/11/04.md

1.4 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहाँ यहोवा चरवाहे और भेड़ के बारे में दृष्टांत के रूप में जकर्याह को निर्देश देना शुरू करता है।

इस देश के रहनेवालों

“उस देश के लोग”

यहोवा की यह वाणी है

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।

मैं मनुष्यों को एक दूसरे के हाथ में

“हर ऐक व्‍याकित को किसी दूसरे व्‍याकित के हाथो में सोप दूँगा”

उनके राजा के हाथ में पकड़वा दूँगा;

"अपने राजा के अन्यायपूर्ण नियंत्रण में"

वे इस देश को नाश करेंगे

“वह इस देश के लोगो पर दया नही करेंगे”

मैं उसके रहनेवालों को उनके वश से न छुड़ाऊँगा।”

“मैं यहूदा के लोगो को उनकी शकती से नही छुड़ाऊँगा”