hi_tn/zec/10/11.md

1.1 KiB

वह उस कष्टदाई समुद्र में से होकर

शास्त्र अक्सर समुद्र को कई परेशानियों और कठिनाइयों की छवि के रूप में दर्शाते है।

नील नदी का सब गहरा जल सूख जाएगा।

“मैं नील नदी के सारे पानी को सूखा दूँगा”

अश्शूर का घमण्ड तोड़ा जाएगा

“मैं अश्‍शूर की घमण्‍डी सेना का नाश कर दूँगा”

मिस्र का राजदण्ड जाता रहेगा।

“और मिस्र की दूसरे देशो पर राज्‍ज करने वाली शकती का अंत हो जाऐगा।”

यहोवा की यही वाणी है

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।