hi_tn/zec/09/11.md

1.7 KiB

तू भी सुन

यहा पर “तू” ईस्‍राऐल के लोगो को दर्शाता है।

बिना जल के गड्ढे में से

यह गड्ढा देशनिकाला को प्रकट करता है।

गढ़ की ओर फिरो;

“अपने देश को वापिस आ जायो यहा तुम सुरक्षित रहोगे”

हे आशा धरे हुए बन्दियों!

यह ईस्‍राऐलीयो के देश निकाला को प्रकट करता है जो अबी भी प्रमेशवर पर भरोसा रखते है कि वह उनहे छूड़ाऐगा।

धनुष के समान यहूदा को चढ़ाकर

“मैं यहूदा के लोगो को यूनान के लोगो के विरुध लड़ाई के लिऐ ईसतेमाल करूँगा”

उस पर तीर के समान एप्रैम को लगाया है

ईस्‍राऐल के लोग और उतरी राज्‍या के लौग उन तीरो के समान है जिनको प्रमेशवर दुशमनो पे तानेगा।

मैं सिय्योन के निवासियों को यूनान के निवासियों के विरुद्ध उभारूँगा,

प्रमेशवर एक ही समय में दो अलग अलग जातीयो की बात कर रहा है।