hi_tn/zec/09/09.md

1.8 KiB

हे सिय्योन बहुत ही मगन हो। हे यरूशलेम जयजयकार कर!

ईन दोनो वाक्‍यांश का एक ही मतलब है और आन्‍द से हुकम में तेजी लाऐं।

सिय्योन ...यरूशलेम

सियोन, यरूशलम के समान है। यह यरूशलम का दुसरा नाम है जो कि बेटी की तरह है जो ऐक शहर को दर्शाता है जेसे कि सवर्गिऐ सरह सियोन कि बेटी

गदहे पर वरन् गदही के बच्चे पर

“गदही के बच्‍चे के ऊपर”

मैं एप्रैम के रथ नष्ट करूँगा

“यरूशलम में जंग के लिऐ ईसतेमाल किये वाले रथो को तबाह कर दिया”

यरूशलेम के घोड़े

“यरूशलम में जंग के घोड़े“

युद्ध के धनुष तोड़ डाले जाएँगे,

“जंग के सारे हथिआर नाश कर दिये जाऐगे”

अन्यजातियों से शान्ति की बातें कहेगा;

तुमहारे जवान जतीयो में शांती लाऐगा

वह समुद्र से समुद्र तक और महानद से पृथ्वी के दूर-दूर के देशों तक प्रभुता करेगा

सारी धरती पे उसका राज हीगा