hi_tn/zec/08/16.md

1.1 KiB

जो-जो काम तुम्हें करना चाहिये

“तुम्‍हें” यहूदा के लोगो को दर्शाता है।

एक दूसरे के साथ सत्य बोला करना,

“हर व्‍याकित के साथ सत्‍या बोलो“

अपनी कचहरियों में सच्चाई का और मेल मिलाप की नीति का न्याय करना

" अपने न्याय के स्थानों पर विवादित का न्याय करें ताकि लोग एक दूसरे के साथ शांति से रह सकें"

झूठी शपथ से प्रीति न रखना

“जब लोग अदालत में झूठ बोलें उनका साथ मत देना”

यहोवा की यही वाणी है।

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।