hi_tn/zec/07/04.md

2.7 KiB

पाँचवें में

पाँचवें महीने में

सातवें महीनों में

यहूदियों ने इबरानी कैलेंडर के सातवें महीने के एक हिस्से के दौरान शोक व्यक्त किया क्योंकि इस महीने में यरूशलेम में शेष यहूदी वेदालिया की हत्या के बाद मिस्र भाग गए थे, जिसको बाबुल के राजा ने यहूदा पर राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया था। सातवां महीना सितंबर के अंतिम भाग और पश्चिमी कैलेंडर पर अक्टूबर के पहले भाग के दौरान होता है।

इन सत्तर वर्षों के बीच

ईस्‍राऐल के लौग सत्तर साल तक बाबेल में गुलाम रहे थे।

जब तुम खाते पीते हो

यह वाक्यांश दर्शाता है कि जब उन्होंने पर्वो में खाया पिया उनके लिए याहवे ने क्या सम्मान दिया है।

क्या तुम सचमुच मेरे ही लिये उपवास करते थे?

तुम मेरे सम्‍मान के लिऐ उपवास नही रखते।

जब तुम खाते पीते हो, तो क्या तुम अपने ही लिये नहीं खाते, और क्या तुम अपने ही लिये नहीं पीते हो?

अगर तुम खाते और पीते हौ तो वह तुमहारे लिऐ है।

यहोवा पूर्वकाल के भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा उस समय पुकारकर कहता रहा

यहोवा ने पूर्व नबीयो के द्वारा घोषित किया”

“क्या यह वही वचन नहीं है... पश्चिम

"ये बिल्कुल वही शब्द थे ... पश्चिम की ओर।"

बसा हुआ था

“रहते थे”

नीचे का देश

पहाड़ पर पहुचने से पहले यह छोटी छोटी पहाड़ीया है।