hi_tn/zec/07/01.md

1.6 KiB

फिर दारा राजा के चौथे वर्ष में

चोथे साल में जब से दारा राजा बना है।

किसलेव नामक नौवें महीने के चौथे दिन को

"किसलेव" हिब्रू कैलेंडर का नौवाँ महीना है। चौथा दिन पश्चिमी कैलेंडर पर नवंबर के अंत के पास है।

यहोवा का वचन पहुँचा।

यहोवा ने अपने वचन कहे।

शरेसेर और रेगेम्मेलेक

यह आदमीयो के नाम है।

क्या हमें उपवास करके रोना चाहिये... वर्षों से

“हमें” शब्‍द शरेसेर और रेगेम्मेलेक को दर्शाते है।

पाँचवें महीने में

यहूदी लोग ईबरानी कैलेंडर के पांचवें महीने के एक भाग के दौरान उपवास करते थे क्योंकि यह तब है जब बेबीलोनियों ने यरूशलेम में मंदिर को नष्ट कर दिया था। पाँचवाँ महीना जुलाई के अंतिम भाग और पश्चिमी कैलेंडर पर अगस्त के पहले भाग के दौरान होता है।