hi_tn/zec/06/14.md

1.8 KiB

वे मुकुट यहोवा के मन्दिर में स्मरण के लिये बने रहें।

“मैं अपने मंदिर में मुकट ठहराऊंगा”

वे मुकुट

मुकुट शब्‍द राजे को दर्शाता है जैसे के राजा मुकट पहनता है

यहोवा के मन्दिर में स्मरण के लिये बने रहें।

यह वाक्यांश राजा को जाजक होने का भी उल्लेख करता है, क्योंकि मंदिर में पुजारी सेवा करता है।

हेलेम, तोबियाह, और यदायाह,

यह सब आदमीयो के नाम है

स्मरण के लिये सपन्याह के पुत्र हेन को मिलें,

कुछ आधुनिक संस्करणों ने इस वाक्यांश की व्याख्या "के रूप में हेन के लिए, सपन्याह के पुत्र के रूप में" या "उस व्यक्ति के लिए एक स्मारक के रूप में की, जो सपन्याह का पुत्र है।"

फिर दूर-दूर के लोग

यह बाबल में बचे हुवे इस्‍राऐलीयो को दर्शाता है।

तुम जानोगे कि

यह पर “तुम” शब्‍द ईस्‍राऐल के लोगो को दर्शाता है।

मन लगाकर

“ईमानदारी से सुनो”