hi_tn/zec/05/08.md

1.3 KiB

“इसका अर्थ दुष्टता है।

औरत दुष्टता को दर्शाती है। अत: “उसका नाम है दुष्टता“

जिनके पंख पवन में फैले हुए हैं

यह वाक्‍यांश वर्नण करता है कि के औरत कैसे अपने पंखो का इसतेमाल करते हवा में जाती हूई उड़ती है।

उनके पंख सारस के से हैं,

औरत के पंख है जो देखने में सारस के पंखो जैसे है। सारस एक तरह का बहुत बड़ा पंछी है जिसके पंखो का फैलाय 2 से 4 मीटर का होता है।

आकाश और पृथ्वी के बीच में

टोकरी आकाश में उठा ली गई। कहा जाता है “आकाश और धरती के बीच” उनके ध्‍यान को खीचने के लिऐ और दिखाऐ कि टोकरी उनके साथ कहा थी।