hi_tn/zec/03/01.md

1.0 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा जकरिया को दर्शन दिखा रहा है।

क्या यह आग से निकाली हुई लुकटी सी नहीं है?

“यहोशूया आग से निकाली हूई ऐक सोटी के समान है”

आग से निकाली हुई लुकटी

लुकटी जलती हूई लकड़ी का ऐक हिस्‍सा है जिसको पूरी तरह जलने से पहले आग से निकाला गया है। यह यहोशूया को दर्शाता है, जिसको बाबेल की गूलामी से छूड़ाया गया है और यरूशलम वापिस भेजा गया है।

मैला वस्त्र

ईस दर्शन में मैले कपड़े पाप का एक प्रतीक है।