hi_tn/zec/02/08.md

1.8 KiB

सामन्‍य जानकारी

जकरिया बता रहा है कि यहोवा ने कैसे यरूशलम को लूटने वाली जातीयो का न्‍याय करने के लिऐ उसे भेज रहा है।

तुम्हें लूटती थीं

“हमले के बाद यरूशलम से सामान लूट लिया गया”

जो तुम को छूता है

“इस लिऐ जो तुमहे नुकसान पहुचाऐगा”

वह मेरी आँख की पुतली ही को छूता है।

आख की पुतली यह आंख अंदर के काले हिस्‍से को दर्शाता है जो कि व्‍याकित को देखने लायक बनाता है। यह सरीर का एक बहुत ही कोमल और जरूरी हिस्‍सा है।इस वाक्‍यांश का इसतेमालयह कहने के लिऐ किया गया है कि यरूशलम प्रमेशवर के लिऐ बहुत जरूरी है और कुछ ऐसा जिसकी वह रक्षा करेगा।

मैं अपना हाथ उन पर उठाऊँगा,

“ईशारा कि वह खतम होने जा रहे है”

तब वे उन्हीं से लूटे जाएँगे

उनके शहर पहले ही नाश कर दिये गये है और लोगो के लिऐ खुले छोड़ दिये है कि वह जो चाहे लूट सके।