hi_tn/zec/02/06.md

1.0 KiB

देखो, सुनो

यह दोनो शब्‍द दोहराऐ गये है और बिना देरी किऐ इस संदेश का पालन करने को दिखाते है। इसका दो बार इसतेमाल किया गया है क्‍योकि यह संदेश बहुत जरूरी है।

उत्तर के देश में

यह बाबेल को दर्शाता है।

मैंने तुम को आकाश की चारों वायुओं के समान तितर-बितर किया है।

इसका अर्थ है कि इस्‍राऐल के लोग एक दूसरे से दूर है। चार हवाऐं धरती के चार हिस्‍सो को दर्शाती है।

हे बाबेल जाति

यह बाबेल के मुख्‍या शहर को दर्शाता है।