hi_tn/zec/01/16.md

1.4 KiB

अब मैं दया करके यरूशलेम को लौट आया हूँ

यरूशलेम लौटने का मतलब एक बार फिर से इस्राएल के लोगों की देखभाल करने से है जैसे एक राजा अपने लोगों को मुसीबत से निकालने के लिए लौट रहा है।

मेरा भवन उसमें बनेगा,

“मेरा भवन यरूशलम में बनाया जायेगा”

सेनाओं के यहोवा की यही वाणी है।

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।

यरूशलेम पर नापने की डोरी डाली जाएगी,

“यरूशलम को बनाने से पहले उसका सर्वेक्षण किया जाऐगा”

मेरे नगर फिर उत्तम वस्तुओं से भर जाएँगे,

“यरुशलम के शहर फिरसे सफलता पाऐंगे”

यहोवा फिर सिय्योन को शान्ति देगा;

“यहोवा इस्‍राऐल के लोगो की हिमत बड़ाऐगा”