hi_tn/zec/01/04.md

2.3 KiB

पुकार पुकारकर

"चिल्‍लाना”

फिरो

“बदलना”

परन्तु उन्होंने न तो सुना, और न मेरी ओर ध्यान दिया

“परंतू वह मेरे हुकमो को नही सुनते”

सेनाओं का यहोवा यह कहता है,

सेनायो का यहोवा अपने वचन की घोषना की है।

तुम्हारे पुरखा कहाँ रहे? भविष्यद्वक्ता क्या सदा जीवित रहते हैं?

“तुमहारे पिता की मोत हो गई है।नबी भी मर जाऐंगे”

परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएँ जिनको मैंने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुईं?

इस सवाल का इसतेमाल ईस्‍राऐल लोगो को दिखाने के लिऐ किया गया है कि जो सब कुच्‍छ प्रभू ने उनके पुरखो को चेतावनी देने कि लिऐ अपने नबी को बताया था, वह सब कुछ हुवा है।

मेरे वचन और मेरी आज्ञाएँ

यह दो रासते है जो दर्शाते है कि प्रमेशवर ने नबीयो को कया कहा है।

क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुईं?

यहोवा अपनी भविष्‍यवाणीयो के बारे में इस तरह कहते है जैसे कि वह ईस्‍राऐल के लोगो के पुरख को पकड़ने और पार करने के लिए चल रहे है

हमारे चालचलन और कामों के अनुसार

“हमारे काम और व्‍यावहार”