hi_tn/tit/01/01.md

2.6 KiB

पौलुस

पौलुस “पौलुस की ओर से” आपकी भाषा में पत्र लिखने वाले के परिचय की अपनी विधि होगी। “मैं, पौलुस यह पत्र लिख रहा हूं”

परमेश्वर का दास और यीशु मसीह का प्रेरित

यहां “मैं... हूं” अभिप्रेत है आप एक नया वाक्य रच कर इसे स्पष्ट कर सकते हैं, “मैं” परमेश्वर का दास हूं और मसीह यीशु का प्रेरित हूं।”

विश्वास को स्थिर करने

विश्वास को स्थिर करने यह एक नया वाक्य हो सकता है, “मैं विश्वास के दृढ़ीकरण का काम करता हूं”। या “में विश्वास को बढ़ाने हेतु से करता हूं”।

परमेश्वर के चुने हुए लोगों

परमेश्वर के चुने हुए लोगों “परमेश्वर के चयनित जन” या “परमेश्वर के द्वारा अलगे किए हुओं”।

स्थिर करने

“दृढ़ता से यथा स्थान रखने के लिए”

भक्ति के अनुसार

“परमेश्वर के नियमों के अनुसार” या “पवित्र जनों के लिए जो उचित है”।

परमेश्वर.... झूठ बोल नहीं सकता

“परमेश्वर जो कभी झूठ नहीं बोलता है”

सनातन से

“समय के आरंभ से पूर्व”

ठीक समय पर

ठीक समय पर “उचित समय आने पर”

मुझे सौंप गया

मुझे सौंप गया “मुझे प्रचार के लिए बड़े विश्वास से सौंप गया” या “उसने मुझे प्रचार करने का उत्तरदायित्व सौंपा”।

परमेश्वर.... हमारे उद्धारकर्ता

“हमें बचानेवाला परमेश्वर”