hi_tn/sng/08/11.md

1.6 KiB

बाल्हामोन

यह इस्राएल के उतरी हिस्‍से के कसबे का नाम है।

दाख की बारी रखवालों को सौंप दी

“दाख की बारी किराए पर देदो।”

रखवाले को उसके फलों के लिये

“वह लोग जो इसकी देख भाल करेंगे।”

हर एक रखवाले को उसके फलों के लिये \q चाँदी के हजार-हजार टुकड़े देने थे।

“हर किसी को 1000 सिस्‍के सुलेमान को देने होते थे, दाख की बारीयो के भुगतान के लिऐ।”

चाँदी के हजार-हजार टुकड़े देने थे।

“चाँदी के 1,000 सिस्‍के ले कर आयों।“

मेरी निज दाख की बारी मेरे ही लिये है;

मैं अपनी दाख की बारी का खुद मालिक हूँ।

हे सुलैमान, हजार तुझी को मिलें

औरत ने सुलेमान को मुफत में दाख की बारी का मुनाफा दे दिया हालाकि वह उसकी मालकिन थी और वह जिसको भी चाहे दे सकती है।