hi_tn/sng/08/06.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

जवान प्रेमिका लगातार अपने प्रेमी से बात कर रही है।

मुझे नगीने के समान अपने हृदय पर लगा रख, \q और ताबीज़ की समान अपनी बाँह पर रख

“क्‍योकि मोहरें बहुत महत्‍वपूर्ण हैं लोग इसे हर वक्‍त अपने गले में और बाजू में डाल के रखते थे। प्रेमीका अपने प्रेमी के साथ हर वक्‍त मोहर के समान रहना चाहती है ।

क्योंकि प्रेम मृत्यु के तुल्य सामर्थी है

मृत्यू बहुत सामर्थी है क्‍योंकि यह संसार के सबसे ताकतवर आदमी पर भी आ सकती है।

ईर्ष्या कब्र के समान निर्दयी है।

“पताल के समान कठोर।”

उसकी ज्वाला अग्नि की दमक है

प्रेम आग के जैसे बहुत शकतीशाली हे।

अग्नि की दमक है

“अचानक से जल उठती है।”