hi_tn/sng/08/01.md

951 B

तू मेरे भाई के समान होता

प्रेमिका चाहती हे कि वह अपना प्‍यार लोगों के सामने दिखा सके जैसे वे अपने भाई को दिखाती। प्रेमिका ने यहाँ ऐसा नहीं कहा कि वह अपने भाई के साथ प्रेम करने जा रही है।

तुझे बाहर पाकर

“तुझे लोगों के सामने।”

तेरा चुम्बन लेती

प्रेमिका शायाद अपने भाई के स्‍वागत के लिए उसके गालो पे चुम्‍बन करेगी

कोई मेरी निन्दा न करता।

“मैं शर्म महसूस करूँगी।”