hi_tn/sng/07/05.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

जवान स्त्री का प्रेमी अपनी प्रेमिका का वर्णन करना जारी रखता है।

तेरा सिर तुझ पर कर्मेल के समान शोभायमान है,

प्रेमिका की तुलना कर्मेल के पहाड़ से की है जो कि अपने आस पास के हर पहाड़ से ऊँचा है।

बैंगनी रंग

“गहरा लाल” या “ गहरा काला”

राजा उन लटाओं में बँधुआ हो गया हैं।

“तुम्हारे लटकते हुवे बाल बहुत सुन्‍दर है जिनकी राजा प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका।”

लटाओं

बालो का गुच्‍छा जो औरत के सर से नीचे को लटकता है।