hi_tn/sng/07/03.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

जवान स्त्री का प्रेमी अपनी प्रेमिका का वर्णन करना जारी रखता है।

तेरी दोनों छातियाँ \q मृगनी के दो जुड़वे बच्चों के समान हैं।

तेरी दोनो छातीया बहुर सुन्‍दर है, म्रग और हिरन के बच्‍चों के समान कोमल।

तेरा गला हाथी दाँत का मीनार है*

प्रेमी अपनी प्रेमिका के गले की तुलना हाथी दाँत की मीनार से कर रहा है।

हाथी दाँत

हड्डी के समान दिखने वाला जानवर का दाँत जिसके ऊपर लोग श्‍लिपकारी कर के सुन्‍दर चीजे बनाते है।

तेरी आँखें हेशबोन के उन कुण्डों के समान हैं,

“तुम्‍हारी आँखे हेशबोन के कुण्‍डो के समान साफ और चमकदार है।”

हेशबोन

यरदन नदी के पूरवी शहर का नाम है।

बत्रब्बीम

यह ऐक शहर का नाम है।

तेरी नाक लबानोन के मीनार के तुल्य है,

उसकी नाक मीनार के समान सीधी और लंबी है।

जिसका मुख दमिश्क की ओर है।

“जिसने लोगो को दमिश्‍क की और जाने दिया।”