hi_tn/sng/07/02.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

जवान प्रेमिका का प्रेमी लगातार उसका वर्नण कर रहा है जिससे वह प्रेम करता है।

तेरी नाभि गोल कटोरा है,

“तुम्‍हारी नाभि आकार बिलकुल गोल कटोरे के जैसा है।“

नाभि

“पेट के उपर ऐक निशान जो कि ऐक बच्‍चे को उसके माँ के साथ जोड़ता है।”

जो मसाला मिले हुए दाखमधु से पूर्ण हो।

“मेरे लोग सदा इसकी सुन्‍दरता मैं आन्‍दत रहे।”

तेरा पेट गेहूँ के ढेर के समान है जिसके

“तुम्‍हारे पेट का रंग बहुत सुन्‍दर है गेहूँ के ढेर के समान गोल”

गेहूँ के ढेर

यह गेहूँ के दानो का ढेर है जिसे लोग ताड़ने और छाँटते है।

चारों ओर सोसन फूल हों

जिसके चारो तरफ सोसन के फूल है।

सोसन फूल

“एक तरह के बड़े फूल।”