hi_tn/sng/07/01.md

1.3 KiB

तेरे पाँव जूतियों में \q क्या ही सुन्दर हैं

"आपके पैर आपकी चप्पलें में बहुत सुंदर हैं जैसे आप नृत्य करते हैं।"

हे कुलीन की पुत्री

हालाकि औरत शाही परिवार में पैदा नही हुई,उसके देखने और व्‍यवहार से लगता है किसी राजा की बेटी हो। “तुम जो चरित्र से कुलीन लगती हो।”

तेरी जाँघों की गोलाई ऐसे गहनों के समान है,

“तेरी जाँघो कि गोलाई की सुन्‍दरता गहनो की गोलाई के समान सुन्‍दर है जिनको किसी निपुन श्‍लिपकार ने बनाया है।

तेरी जाँघों

“जाँघ” शब्‍द औरत के नितंबो को दर्शाता है और उसकी टाँगो का हिस्‍सा जो कि उसके घुटनों के ऊपर हैं।