hi_tn/sng/05/15.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

जवान प्रेमिका अपने प्रेमी का वर्नण करना जारी रखती है।

उसके पाँव कुन्दन पर बैठाये हुए संगमरमर के खम्भे हैं।

उसके पाँव संगमरमर के खम्भे की तरह मजबूत और सून्‍दर है।

संगमरमर

एक बहुत ही मजबूत पत्‍थर जिसके कई अलग अलग रंग है लोग इसे ओर जयादा चमकाने के लिऐ पोलिश करवाते है।

कुन्दन पर बैठाये हुए

“नींव के समान उनके सोने के आधार है।”

वह देखने में लबानोन

“वह लबानोन के जैसे लगता है।”

सुन्दरता में देवदार के वृक्षों के समान मनोहर है।

"देवदार की तरह श्रेष्ठ।”