hi_tn/sng/04/10.md

2.7 KiB

सामान्य जानकारी

प्रेमी लगातार प्रेमिका की प्रशंसा कर रहा है।

तेरा प्रेम क्या ही मनोहर है

“तुम्हारा प्रेमी शानदार है”

हे मेरी बहन, हे मेरी दुल्हन,

“मेरी प्रिय” प्रेमिका उसको अपनी बहन की तरह प्‍यारी है असल में वह भाई बहन नहीं हैं।

तेरा प्रेम दाखमधु से क्या ही उत्तम है,

इन वाक्‍यांश में एक ही विचार को अलग शब्‍दों में जोर देने के लिऐ दोहराया गया है।

तेरा प्रेम दाखमधु से क्या ही उत्तम है,

“तुमहारा प्रेमी दाखमधू से भी उत्तम है”

तेरे इत्रों का सुगन्ध सब प्रकार के मसालों के सुगन्ध से

“तेरे तेल की सुगन्‍ध मसालो की सुगन्‍ध से बेहतर है”

इत्रों...सुगन्ध

“सुगन्‍ध उतम है”

मसालों

“सूखे बीज और पोधे जिनकी सुगन्‍ध अच्‍छी और स्‍वादिष्ट होते है।

तेरे होंठों ...तेरी जीभ के नीचे

इन वाक्‍यांश में एक ही विचार को अलग शब्‍दो में जोर देने के लिऐ दोहराया गया है।

तेरे होंठों, मेरी दुल्हन, मधु टपकता है;

प्रेमी का विचार है कि प्रेमीका का चुम्‍बन सहिद के समान है।

तेरी जीभ के नीचे मधु और दूध रहता है;

प्रेमी का विचार है कि प्रेमीका का चुम्‍बन सहिद और दूद के समान है।

तेरे वस्त्रों का सुगन्ध लबानोन के समान है।

“तेरे कपड़ों की सुगन्‍ध लबानोन की सुगन्‍ध के समान है।