hi_tn/sng/04/04.md

1.7 KiB

सामन्‍य जानकारी

प्रेमी लगातार औरत कि प्रशंसा कर रहा है

गला

"जैसे के लंबा और सुन्‍दर”

दाऊद की

“जिसको दाऊद ने बनाया है”

मीनार के समान है

“जिसमें पत्थर की कई कतारें हैं”

हजार ढालें टँगी हुई हों

प्रेमी औरत के हार की सजावट की तुलना मीनार पर टँगी हुई ढालों से करता है”

हजार ढालें

“1,000 ढालें“

वे सब ढालें शूरवीरों की हैं।

“सब ढालें शूरवीर योद्धाओं की है"

मृग के दो जुड़वे बच्चों के तुल्य हैं

औरत की छातीया बहुर सुन्‍दर है, म्रग और हिरन के बच्‍चो के समान कोमल।

जुड़वे

“बच्‍चो की माता जिसने एक साथ दो बच्‍चो को जन्म दिया है”

मृग

मैदान के यह जानवर शरमीले और डरपोक होते है परंतु आजादी का भरपूर आनंद मानते है।

मृग जो सोसन फूलों के बीच में चरते हों

“सोसन के फूलों के बीच पौधे खाता है”