hi_tn/sng/02/14.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

औरत का प्रेमी बोल रहा है।

मेरी कबूतरी

औरत का प्रेमी उसकी तुलना कबूतर से कर रहा है, क्‍योकि उसी के समान उसका सुंदर चेहरा और मधुर आवाज है क्‍योकि वह दूसरों से दूर किसी स्‍थान पर उसके साथ था जैसे के कबूतर लोगों से दूर स्‍थान में रहता है।

पहाड़ की दरारों में

“कूंज के छिपने की जगा”

पहाड़ की दरारों में और टीलों के कुंज में तेरा मुख मुझे देखने दे,

“खड़ी पहाड़ीयों के गुपत स्‍थानों में”

तेरा मुख

”जैसे तुम दिखते हो” या “तुम्हारा आकार”