hi_tn/sng/02/03.md

2.1 KiB

जैसे सेब का वृक्ष ...जवानों के

जैसे कि सेब का पेड़ जंगल में किसी भी अन्य पेड़ की तुलना में अधिक सुखद और आनंदित है, इसलिए ओरत का प्रेमी अन्य सभी युवा पुरुषों की तुलना में अधिक सुखद और आनंदित है।

जवानों के बीच में है

एक पेड़ जिसको छोटे छोटे पीले रंग के फल लगते है जो बहुत मीठे होते है।

मैं उसकी छाया में हर्षित होकर बैठ गई,

औरत ने अपने प्रेमी के नजदीक बहुत बड़ी खुशी और शांती पाई।

और उसका फल मुझे खाने में मीठा लगा।

औरत अपने प्रेमी के आनंद की तुलना मीठे फलों के साथ करती है।

भोज के घर

एक बहुत बड़ा कमरा यहा लोग बहुत ज्‍यादा खाना खाते है और ऐक दूसरे से मिलते हुए आनंद करते है।

उसका जो झण्डा

“झण्‍डा एक बड़ा कपड़े का हिस्‍सा है जिसको लोग सेना के आगे ऊपर उठाते है ताकि दूसरों को मार्ग दर्शन और उनको उतसाहित किया जाए।

उसका जो झण्डा मेरे ऊपर फहराता था वह प्रेम था

“एक झण्‍डे के समान उसका प्‍यार मुझे उत्‍साह और मार्ग दर्शन करता है।