hi_tn/rut/04/11.md

1.8 KiB

फाटक के पास जितने लोग थे

जो लोग फाटक के पास एक साथ बैठक कर रहे थे

रे घर में आती है

रूत ने बोअज़ से शादी की, वह उसके घर चली जाएगी।

राहेल और लिआ के समान

ये याकूब की दो पत्नियाँ थीं, जिसका नाम बदलकर इस्राएल रखा गया था।

इस्राएल के घराने की दो उपजानेवाली

"कई बच्चे पैदा हुए जो इस्राएल के राष्ट्र बन गए"

और तू एप्राता में वीरता करे

एप्राता बोअज़ के कबीले का नाम है, जो बेतलेहेम में था।

तेरा घराना पेरेस का सा हो जाए,

परमेश्वर ने यहूदा को भरपूर आशीष दि उसके बेटे पेरेस के माध्यम से

तामार से यहूदा के द्वारा उत्‍पन्‍न हुआ

तामार भी विधवा थी। यहूदा ने उससे एक बेटे को जन्म दिया, जिसने परिवार का नाम जारी रखा।

जो सन्तान यहोवा इस जवान स्त्री के द्वारा तुझे दे

यहोवा रूत के माध्यम से बोअज़ को बच्चे देता है।