hi_tn/rut/04/05.md

1.7 KiB

ब तू उस भूमि को नाओमी के हाथ से मोल ले

बोअज इस अभिव्यक्ति का उपयोग अपने रिश्तेदार को अतिरिक्त जिम्मेदारी के बारे में बताने के लिए करता है, यदि वह जमीन खरीदता है।

नाओमी के हाथ से

"नाओमी के स्वामित्व से"

तब उसे रूत मोआबिन के हाथ से भी जो मरे हुए की स्त्री है इस मनसा से मोल लेना पड़ेगा

"रूत से भी शादी करनी होगी"

रूत...मरे हुए की स्त्री है

रूत..एलीमेलेक के बेटे की विधवा "

कि मरे हुए का नाम उसके भाग में स्थिर कर दे

"वह संपत्ति विरासत में पाने के लिए एक बेटा हो सकता है और अपने मृत पति के नाम पर ले जा सकता है"

मेरा निज भाग बिगड़ जाए

उसे अपनी कुछ दौलत बच्चों को देनी होगी जो रूत सहन नही कर सकती है।

मेरा छुड़ाने का अधिकार तू ले ले

तुम खुद ही मेरे बदले इसे छुड़ाले