hi_tn/rut/01/16.md

1.3 KiB

जहाँ तू टिके

जहाँ तू रहे

तेरे लोग मेरे लोग होंगे,

मैं आपके देश के लोगों को अपने लोगों के रूप में मानूंगी यां मैं आपके रिश्तेदारों को अपना रिश्तेदार मानूंगी

जहाँ तू मरेगी वहाँ मैं भी मरूँगी

यह रूथ की इच्छा को संदर्भित करता है कि वह अपने जीवन के बाकी हिस्से को नाओमी के रूप में उसी स्थान और शहर में बिताए।

तो यहोवा मुझसे वैसा ही वरन् उससे भी अधिक करे

यह रूथ को संदर्भित करता है कि परमेश्वर उसे दंडित करे यदि वह एसा नही करती जो उसने कहा

उसने उससे और बात न कही।

नाओमी ने रूथ के साथ बहस करना बंद कर दिया