hi_tn/rom/14/14.md

1.4 KiB

मैं जानता हूँ और प्रभु यीशु में मुझे निश्चय हुआ है

“मैं प्रभु यीशु के साथ अपने संबन्धों के कारण निश्चित जानता हूँ”

कोई वस्तु अपने आप से अशुद्ध नहीं परन्तु जो उसको अशुद्ध समझता है उसके लिए अशुद्ध है।

इसका अनुवाद एक नए वाक्य में किया जा सकता है, “यदि मनुष्य किसी वस्तु को अशुद्ध समझे तो वह उस मनुष्य के लिए अशुद्ध है। अतः उसे उससे दूर रहना चाहिए”।

यदि तेरा भाई तेरे भोजन के कारण उदास होता है

यहाँ “तेरा” अर्थात विश्वास में दृढ़ भाई और “अपने भाई” अर्थात जिसका विश्वास दुर्बल है।

तू प्रेम की रीति नहीं चाहता

“तो तू प्रेम प्रदर्शन नहीं करता है”