hi_tn/rom/11/28.md

1.3 KiB

एक ओर...दूसरी ओर

यह एक ही विषय के दो तथ्यों की तुलना हेतु है। पौलुस इसके द्वारा यह दिखाना चाहता है कि परमेश्वर ने यहूदियों का परित्याग तो किया है परन्तु वह अब भी उनसे प्रेम करता है।

वह तुम्हारे कारण बैरी बने है

परमेश्वर तुम अन्यजाति विश्वासियों के कारण यहूदियों से घृणा करता है। परमेश्वर ने अन्य जातियों से इतना अधिक प्रेम किया कि यहूदियों के लिए उसका प्रेम घृणा सा प्रतीत हाने लगा।

क्योंकि परमेश्वर के वरदान और बुलाहट अटल है।

“क्योंकि परमेश्वर के वरदान और उसकी बुलाहट बदल नहीं सकते है”।