hi_tn/rom/11/22.md

887 B

x

पौलुस अन्यजाति विश्वासियों को इस प्रकार संबोधित कर रहा है कि वे मानों एक ही व्यक्ति हैं

परमेश्वर की कृपा और कड़ाई

पौलुस अन्यजाति विश्वासियों को स्मरण करवा रहा है कि परमेश्वर यद्यपि उनके साथ दया का व्यवहार करे वह उनका न्याय करने और उन्हें दण्ड देने में संकोच नहीं करेगा।

नहीं तो तू भी काट डाला जाएगा।

“अन्यथा परमेश्वर तुझे भी काट देगा”