hi_tn/rom/11/11.md

962 B

क्या उन्होंने इसलिए ठोकर खाई कि गिर पड़ें?

“क्या परमेश्वर ने उनके पापों के कारण उनका सदा के लिए त्याग कर दिया?”

कदापि नहीं।

“यह संभव नहीं”। या “निश्चय ही नहीं” इस उक्ति से ऐसा होना प्रबलता से इन्कार किया गया है। आपकी भाषा में यहाँ काम में लेने हेतु समानार्थक उक्ति हो सकती है। देखें आने अनुवाद कैसे किया है।

कि उन्हें जलन हो

इसका अनुवाद वैसे ही करें जैसे में किया है।