hi_tn/rom/11/01.md

2.6 KiB

इसलिए मैं कहता हूँ

“इसलिए मैं पौलुस कहता हूँ”

क्या परमेश्वर ने अपनी प्रजा को त्याग दिया?

पौलुस यह प्रश्न इसलिए पूछता है कि यहूदियों के प्रश्नों का उत्तर दे क्योंकि वे अन्यजातियों के परमेश्वर के लोग होने से अप्रसन्न थे और उनके हृदय कठोर हो गए थे।

कदापि नहीं।

“यह संभव नहीं”। या “निश्चय ही नहीं”। इस उक्ति से प्रबल इन्कार होता है कि ऐसा होगा। आप उसकी भाषा में समानार्थक अभिव्यक्ति यहाँ काम में लेना चाहेंगे। देखें कि आपने इसका अनुवाद में कैसे किया है।

बिन्यामीन के गोत्र में से हूँ

परमेश्वर ने इस्राएल को बारह गोत्रों में विभाजित किया था उनमें से एक गोत्र अर्थात बिन्यामीन का वंशज हूँ।

उसने पहले ही से जाना

“वह समय से पहले ही उसे जानता था”।

क्या तुम नहीं जानते कि पवित्रशास्त्र एलिय्याह के विषय में क्या कहता है...?

“निश्चय ही तुम जानते हो कि धर्मशास्त्र में लिखा है कि एलिय्याह ने इस्त्राएल के विरूद्ध परमेश्वर से विनती की थी

पवित्रशास्त्र क्या कहता है?

पौलुस धर्मशास्त्र का संदर्भ दे रहा है

उन्होंने ....घात किया

इस्त्रालियों ने घात किया

मैं ही अकेला बचा हूँ

यहाँ सर्वनाम “मैं” एलिय्याह के लिए है।