hi_tn/rom/09/25.md

1.3 KiB

जैसा वह होशे की पुस्तक में भी कहता है

“जैसा परमेश्वर होशे रचित पुस्तक में भी कहता है”

होशे

होशे भविष्यद्वक्ता है

“जो मेरी प्रजा नहीं थी, उन्हें मैं अपनी प्रजा नहीं कहूँगा”

“मैं उन लोगों को चुन कर अपने लोग बना लूँगा जो मेरे लोग न थे”

और जो प्रिय न थे उसे प्रिय कहूँगा

“और मैं उसे चुनकर अपनी प्रिय बनाऊँगा जो मेरी प्रिय न थी”।

जीवते परमेश्वर की सन्तान

“जीवते” का अर्थ है कि परमेश्वर ही एकमात्र “सच्चा” परमेश्वर है, झूठी मूर्तियों के सदृश्य नहीं। इसका अनुवाद इस प्रकार भी किया जा सकता है, “सच्चे परमेश्वर की सन्तान”। (यू.डी.बी.)