hi_tn/rom/05/14.md

1.9 KiB

फिर भी

“तथापि” या “आदम के समय से लेकर मूसा तक लिखित नियमावली नहीं थी परन्तु”

तौभी आदम से लेकर मूसा तक मृत्यु ने उन लोगों पर भी राज किया।

पौलुस मृत्यु की तुलना एक राजा से करता है . वैकल्पिक अनुवाद, “मनुष्य तो आदम के समय से लेकर मूसा के समय तक उनके पापों के परिणामस्वरूप मर रहे थे”।

जिन्होंने उस आदम.... के अपराध समान पाप न किया

“जिन मनुष्यों के पाप आदम के पाप जैसे न थे वे भी मर रहे थे”।

जो उस आने वाले का चिन्ह है

आदम मसीह का प्रतिरूप था, मसीह जो बहुत बाद में आया। इसमें उसकी बहुत समानता थी।

पर... बहुत लोग मरे तो परमेश्वर का अनुग्रह और उसका जो दान... अधिकाई से हुआ।

“बहुत लोग मरे” महत्त्वपूर्ण है परन्तु “अनुग्रह और इसका जो दान... अधिकाई से हुआ और भी अधिक महत्त्वपूर्ण है।

अनुग्रह और ... दान... अधिकाई से हुआ

“अनुग्रह” और “दान” “पापों” से अधिक महान एवं प्रबल हैं।