hi_tn/rom/01/04.md

1.8 KiB

वह घोषित हुआ था।

“वह” अर्थात मसीह यीशु। “ठहरा” को कर्तृवाच्य क्रिया में व्यक्त किया जा सकता है”। परमेश्वर ने उसे घोषित किया है।

पवित्रता की आत्मा

अर्थात पवित्र आत्मा से

मरे हुओं में से जी उठने के कारण

“मरने के बाद उसे फिर जीवित करने के द्वारा”

हमें अनुग्रह और प्रेरिताई मिली

“परमेश्वर ने अति करूणामय होकर मुझे एक वरदान दिया कि मुझे प्रेरित नियुक्त करे”। वैकल्पिक अनुवाद, “परमेश्वर ने मुझे प्रेरित होने का यह करूणामय वरदान दिया है”। यहाँ “हमें” का अर्थ है, पौलुस और यीशु के 12 शिष्य। इसमें रोम की कलीसिया को नहीं गिना गया है।

सब जातियों के लोग विश्वास करके उसकी मानें

पौलुस यीशु के लिए “नाम” शब्द भी काम में लेता है। वैकल्पिक अनुवाद, “कि सब जातियों को उसमें विश्वास करने के कारण आज्ञा मानना सिखाएं”।