hi_tn/rev/21/05.md

839 B

अल्फ़ा और ओमेगा, आदि और अन्त

इन दोनों वाक्यों का अर्थ समान है और इनको इसलिए जोड़ा गया है ताकि इस बात पर ज़ोर दिया जा सके की परमेश्वर अनन्त है.

अल्फ़ा और ओमेगा

देखो इसका अनुवाद तुमने 1:8 में किस प्रकार किया था।

प्यासे को...जीवन का जल

इसका अर्थ यह है कि परमेश्वर बहुतायत से किसी को भी अनन्त जीवन देगा जो वास्तव में इसका इच्छुक होगा.