hi_tn/rev/01/17.md

803 B

x

यूहन्ना का दीवटों के मध्य मनुष्य की सन्तान के विषय में निरन्तर दर्शन

उसने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रखा

उसने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रखा - वैकल्पिक अनवाद : "उसने मुझे अपने दाएं हाथ से छुआ"

मैं प्रथम और अंतिम हूँ

इसका सन्दर्भ पहला और अन्तिम जीवित रहने वाला होने से है जिसका तात्पर्य उसके अनन्त व्यक्तित्व से है.