hi_tn/psa/144/009.md

1.3 KiB

नया गीत

वो गीत जो पहले कभी नहीं गाया गया

तू राजाओं का उद्धार करता है, मार से बचाता है

ये तू ही है जो राजाओं का उद्धार करता है और बचाता है

तेरा दास दाऊद

मैं, दाऊद तेरा दास

तलवार की मार से

बुरे लोगों से, जो मुझे मारने का प्रयास कर रहें हैं

बचाता है, छुड़ा ले

कृप्या मुझे छुड़ा और मुझे बचा ले

परदेशियों के वश से छुड़ा ले

परदेशियों के बल से छुड़ा ले

जिनके मुँह से झूठी बातें निकलती हैं

वे झूठ बोलते हैं

जिनका दाहिना हाथ झूठ का दाहिना हाथ है

दाहिना हाथ बल का प्रतीक है, वो सब जो उनके पास है वो झूठ से कमाया है