hi_tn/psa/142/003.md

976 B

मेरी आत्मा मेरे भीतर से व्याकुल हो रही थी

मैं बहुत कमजोर हूँ

तू मेरी दशा को जानता था

तुम जानते हो कि मुझे कैसे जीना चाहिए

जिस रास्ते से मैं जानेवाला था, उसी में उन्होंने मेरे लिये फंदा लगाया

वो ऐसी योजनाएँ बनाते हैं कि मैं जो भी करूँ उसमें फस जायूँ

मुझे

मेरी ओर

मैंने तेरी दुहाई दी है

अब तुझे सहायता के लिए पुकारा है

मेरा भाग

सब जो मैं चाहता हूँ

जीते जी

जब मैं जीवित हूँ