hi_tn/psa/142/001.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

मश्कील

यह एक तरह के संगीत का तरीका है

गुफा

जमीन के नीचे खुला स्थान जो इतना बड़ा होता है कि लोग उस में चल फिर सकते हैं

मैं यहोवा की दुहाई देता, मैं यहोवा से गिड़गिड़ाता हूँ,

इन दोनों वाक्यों के अलग अर्थ हैं

मैं अपने शोक की बातें उससे खोलकर कहता,

अपनी आवाज में

मैं अपने शोक की बातें उससे खोलकर कहता, मैं अपना संकट उसके आगे प्रगट करता हूँ

इन दोनों वाक्यों के अलग अर्थ हैं

मैं अपने शोक की बातें उससे खोलकर कहता

मैं उसे सब बताता कि मैं दुखी क्यों हूँ

मैं अपना संकट उसके आगे प्रगट करता हूँ

मैं उसे अपनी चिन्ता के सारे कारण बताता