hi_tn/psa/137/008.md

968 B

सामान्य जानकारी

लेखक बाबेल के लोगों से इस प्रकार बात करता है जैसे वो इसकी बात सुन रहे हों

हे बाबेल

बाबेल का शहर और इसके लोग

क्या ही धन्य वह होगा

परमेश्‍वर उसे आशीष दे

जो तुझ से ऐसा बर्ताव करेगा जैसा तूने हम से किया है

तेरे साथ वैसा ही बर्ताव करता है जैसा तूने हमारे साथ किया था

जो तेरे बच्चों को पकड़कर, चट्टान पर पटक देगा

वो तेरे बच्चों का सिर चट्टान पर पटक कर मारेगा